top header advertisement
Home - उज्जैन << शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा पर्व पर दीपों से जगमगाया मंदिर

शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा पर्व पर दीपों से जगमगाया मंदिर



सुबह हुआ ध्वजारोहण-शाम को मोगरे और गुलाब के फूलों से हुई भगवान की अंगीरचना
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने फ्रीगंज स्थित शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा के 28 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे मंदिर को रंगबिरंगे फूलों से सजाया गया। मोगरे और गुलाब के फूलों से भगवान की अंगीरचना की गई तथा सैकड़ों दीपकों से देरासर रोशन हुआ।

सुबह ध्वजारोहण मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया जिसके लाभार्थी टीकमलाल अमृतलाल शाह परिवार अहमदाबाद रहे। प्रतिवर्ष इस परिवार द्वारा ध्वजारोहण का लाभ लिया जाता है। ध्वजरोहण तथा अन्य आयोजनों के पश्चात 6 घंटे में पूरे मंदिर को फूलों से तथा दीपक से सजाया गया। तथा शाम को मंदिर दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। शाम को मंदिर में सुरेन्द्र शाह, संजय शाह एवं रीटा शाह सहित समाजजनों ने भगवान की आरती की।

Leave a reply