top header advertisement
Home - उज्जैन << फूटबाल टूर्नामेंट में आज इंदौर और महू की टीमों के बीच होगा मुकाबला

फूटबाल टूर्नामेंट में आज इंदौर और महू की टीमों के बीच होगा मुकाबला



उज्जैन। दशहरा मैदान फुटबाल समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को दो सेमीफायनल मैच खेले गए जिसमें पहले मैच में महू की टीम साईधाम गोधरिया तथा दूसरे मैच में इंदौर आनंद क्लब ने विजय हासिल की। दोनों टीमों के बीच आज फायनल मुकाबला होगा।

संयोजक यशवंत पटेल एवं राहुल उपाध्याय के अनुसार शनिवार को महू की टीम साईधाम गोधरिया ने 3 गोल दागे जिसके जवाब में महाकाल क्लब उज्जैन एक भी गोल नहीं मार पाई। वहीं दूसरे मैच में आनंद क्लब इंदौर ने भी 3 गोल दागे जवाब में उज्जैन डीसीसी भी कोई गोल नहीं दाग पाई। जी.एस. पाठक एवं दिलीप झांझोट के अनुसार मैच के प्रारंभ में अतिथि के रूप में पहुंचे माधवनगर थाना प्रभारी एम.एस. परमार तथा सबइंस्पेक्टर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज दोपहर 3.30 बजे से महू की टीम साईधाम गोधरिया तथा आनंद क्लब इंदौर के बीच फायनल मुकाबला खेला जाएगा। 

Leave a reply