top header advertisement
Home - उज्जैन << दुकान खाली कराने के लिए आरक्षक पर युवक को पीटने का आरोप

दुकान खाली कराने के लिए आरक्षक पर युवक को पीटने का आरोप


गृहमंत्री, डीजीपी तथा आईजी को युवक ने की लिखित शिकायत-आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक नंदकिशोर मिश्रा द्वारा दुकान खाली कराने को लेकर मारपीट करने पर फरियादी ने गृहमंत्री, डीजीपी तथा आईजी को शिकायत की है। फरियादी ने आरोप लगाया है कि दुकान मालिक के कहने पर आरक्षक ने उसके साथ मारपीट कर जुलूस निकालने की धमकी देते हुए दुकान खाली करने को कहा।

गोलामंडी निवासी प्रिसं मालवीय पिता संतोष मालवीय के अनुसार वह शनिवार दोपहर 12.30 बजे अपने दादा बद्रीलाल मालवीय की निजातपुरा स्थित संतोष लांड्री की दुकान पर कपड़ों की प्रेस बना रहा था। उस समय दुकान पर अचानक राकेशसिंह गौतम तथा उसकी पत्नी मंजू गौतम निवासी ढांचाभवन पहुंचे। उनके साथ प्रधान आरक्षक नंदकिशोर मिश्रा तथा बृजेन्द्रसिंह साथ थे। नंदकिशोर ने कहा कि इसे उठाकर ले चलो और हाथ खींचकर दुकान से बाहर निकाल लिया और चार-पांच चांटे मारे। नंदकिशोर ने शर्ट खींचकर निकाला जिससे कपड़े भी फट गए। उसने गालियां देते हुए कहा कि तेरा जुलूस निकाल दूंगा। नंदकिशोर तथा आरक्षक बृजेन्द्रसिंह प्रिंस तथा पास की दुकान वाले शंकरसिंह टेलर को मोटर साईकिल पर बैठाकर कोतवाली थाने ले गये। बाद में नंदकिशोर मिश्रा राकेशसिंह गौतम और मंजू गौतम को साथ लेकर थाने आया। प्रिंस के अनुसार उसे बिना किसी कारण अपमानित किया गया तथा एक घंटे थाने में बैठाकर छोड़ा गया। ज बवह वापस आया तो दुकान के गल्ले में रखी चिल्लर तथा नकदी करीब 1300 भी गायब थे। प्रिंस ने गृहमंत्री, डीजीपी तथा आईजी को लिखित शिकायत कर कहा कि दुकान खाली कराने को लेकर बेवजह पुलिस से पिटवाया जा रहा है। इस संबंध में आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a reply