भीख मंगवाने वाले को जेल भेजेंगे
उज्जैन। 21 फरवरी को वरुण गांधी के शहर आगमन को लेकर सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन हुआ। राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक
कानूनगो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई विषयों पर चर्चा आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही बच्चों से भीख मंगवाने वाले माता-पिताओं और अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। वहीं उन बच्चों को चाईल्ड लाईन में भेजेंगे। जेल भेजे गए अभिभावकों के बाहर आने के बाद भी उचित कार्रवाई के बाद ही उन बच्चों को इन्हें सौंपा जाएगा। बैठक में गोविन्द पचौरी, लखन शर्मा, मनोज जाट, अनिल चौधरी, दिनेश श्रीवास्तव, राजा काबरा, जितेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।