top header advertisement
Home - उज्जैन << मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम सम्पन्न

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम सम्पन्न


 

मन्दसौर | हम सभी को एक बार भी अपने बचपन में लौटने का मौका मिले, तो क्या कहना। अपने बचपन को यादकर हम सब कभी न कभी रोमांचित होते ही है। म.प्र. सरकार द्वारा मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम के जरिये प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकीलों व सेवानिवृत अधिकारियों सहित सभी को अपने बचपन में लौटने का मौका दिया। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत आज लोकसभा सांसद, विधायकगणों, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्यों, नगर पालिका/नगर परिषदों के अध्यक्ष, समाज सेवियों ने अपनी इच्छानुसार चुने गये स्कूल मे जाकर बच्चों का भाषा ज्ञान संवर्धन किया। आप सभी ने स्कूली बच्चों को उनकी पुस्तकों का एक-एक पाठ पढ़कर सुनाया। आप सभी ने बच्चों को रोचक कहानिया और अपने बचपन के हास्यपूर्ण किस्से व संस्मरण भी सुनायें। बच्चों ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया। शनिवार का दिन वैसे भी स्कूली बच्चों के लिए बालसभा का दिन होता है। यह एक आनन्दपूर्ण दिन होता हैं। मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम का आयोजन भी इसी संदर्भ में शनिवार के दिन ही किया गया है। बच्चों ने जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों की मौजूदगी में मजे से बालसभा का आनन्द उठाया।

   राज्य शासन के निर्देशानुसार आज मंदसौर जिले कें सभी अंचलों में मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदसौर-नीमच-जावरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसौदिया ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोलिया, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका डॉ. मुकेश गोस्वामी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय कयामपुर, जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय धारियाखेडी, जिला पंचायत सदस्य श्री अंशुल बैरागी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालागंज के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी इच्छानुसार चुने गये स्कूल मे जाकर बच्चों को पढाया, नैतिकता की शिक्षा दी, किस्से कहानियां सुनाये और उनके साथ वक्त बिताया। शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चे को पढाते हुये मंदसौर विधायक श्री सिसौदिया ने कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा में 97 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी विधायक निधि से 5-5 हजार रू का नगद पुरस्कार दने की घोषणा की। उन्हाने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशो के परिपालन में अब वे जब कभी भी दौरे पर जायेंगे। तो उस गांव या कस्बे के शासकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण अवश्य करेंगे। उन्होने कहा कि हमारे बच्चे खुब पढे-लिखें और आगे बढें, इसके लिए शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक और समाज के सभी सुदिजनों को मिलजुलकर प्रयास करने होगे। सबके प्रयासों से ही हमारा प्रदेश एक पूर्ण शिक्षित प्रदेश बनेगा।

   मालूम हो कि मन्दसौर जिले में 1297 प्राथमिक एवं 543 माध्यमिक शालाएं हैं। इन 1840 शालाओं में बच्चों के बीच जाकर उन्हें पढाने के लिए 1991 जनप्रतिनिधियों व अन्यजनों ने पहले ही अपने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा लिये थे। जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों के अलावा शासकीय सेवको ने भी मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता की।

   जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान मंदसौर ने बताया कि मिल बाचे म.प्र. कार्यक्रम में विद्यालय की छोटी कक्षा की रोचक कहानी के अंश का वाचन किया गया। बच्चों से प्रश्न पूछे गये, शासकीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभा पर्व एवं दक्षता परीक्षण का सत्यापन कार्य भी शाला में किया गया। इस दौरान सभी प्रेरकों एवं अधिकारियों ने अपना फिडबैक कार्ड भी शाला प्रधान को भरकर उपलब्ध कराया।           

Leave a reply