top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम जिलेभर में हुआ, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से लेकर विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया

‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम जिलेभर में हुआ, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से लेकर विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया



    उज्जैन । सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम 18 फरवरी को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पंजीकृत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों तथा विभिन्न वर्गों के व्यक्ति स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूलों में बच्चों के साथ रूबरू होकर संवाद किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ पढ़ाई, नैतिकता, आदर्श, कैरियर, देश-प्रदेश की संस्कृति पर चर्चा करते हुए आत्मबल के साथ ऊंचाईयों की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किया गया।

    उज्जैन प्रवास पर आये राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने बड़नगर विकास खण्ड के ग्राम खरसोदखुर्द में माध्यमिक शाला के बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि ज्ञान अर्जन में कभी भी झिझक नहीं रखें। एक नियमित दिनचर्या के साथ अपने समय का सदुपयोग करें। माता, पिता तथा गुरू से कोई भी बात करने में संकोच न करें। बच्चों को कोर्स में क्या पढ़ाया जा रहा है, जानकारी लेते हुए उन्होंने बालिका निकिता, बालक राकेश तथा अन्य बच्चों से पाठ पढ़वाये। इसके बाद पूछा कि इससे क्या शिक्षा मिलती है। बच्चों को समझाया कि हमें किस प्रकार का आचरण करना चाहिये। उन्होंने एकाग्रता, जीवन में सदाचरण, बच्चों के लिये रूचिकर पढ़ाई तथा अन्य बातों पर समझाईश दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रीति पाटीदार, एसडीएम श्री अवि प्रसाद तथा शिक्षकगण मौजूद थे। इसके पूर्व अतिथि का शाला में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया।

सांसद कार्तिक चौक शाला पहुंचे
    ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय उज्जैन के कार्तिक चौक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए पाठ्यपुस्तकों के साथ ही अन्य रूचिकर किताबें पढ़ने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों में किताबें पढ़ने की ललक जगे, उनके व्यक्तित्व का विकास हो, वे नैतिकता के साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बन सकें, इसके लिये सांसद द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया।

विधायकों ने भी किया बच्चों से संवाद
    मिल बांचें मप्र कार्यक्रम के अवसर पर जिले के विधायकगण भी स्कूलों में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की भावना अनुरूप बच्चों से संवाद किया। विधायक डॉ.मोहन यादव उज्जैन के दशहरा मैदान स्थित कन्या मीडिल स्कूल तथा विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया शासकीय मावि तराना पहुंचकर बच्चों से रूबरू हुए।

Leave a reply