top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम में स्कूली छात्रों से रूबरू हुए बच्चों से सवाल-जवाब किये, ईनाम भी दिया

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम में स्कूली छात्रों से रूबरू हुए बच्चों से सवाल-जवाब किये, ईनाम भी दिया



    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये थे कि शिक्षा की गुणवत्ता एवं जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम के अनुपालन में मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उज्जैन शहर के पानदरिबा स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 और शासकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में मिल बांचें मप्र कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर सवाल-जवाब किये। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ो, बढ़ो और आगे बढ़कर देश की सेवा करो। श्री जैन ने शिक्षकों से इस अवसर पर कहा कि वे अपने कर्त्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी के साथ कर छात्रों को अच्छी तालीम दी जाये।

    ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कक्षा चौथी की कु.खुशी से सरकार द्वारा दी जा रही नि:शुल्क गणवेश पुस्तक के बारे में पूछा। 6वी कक्षा की कु.बुलबुल से स्वच्छता अभियान किसने शुरू किया।  सवाल पूछने पर बालिका ने खुशी-खुशी तुरन्त जवाब दिया “नरेन्द्र मोदी”। ऊर्जा मंत्री ने प्रशंसा व्यक्त की। इसी प्रकार बालिका से पूछा कि आगे चलकर क्या बनोगी, तो उसने जवाब दिया कि डॉक्टर बनूंगी। मंत्री श्री जैन ने बालिका से कहा कि इसके लिये वह अधिक मेहनत करे और अच्छे नम्बरों से पास हो। कक्षा 8वीं की कु.रचना से 15 का पहाड़ा बुलवाया। बालिका के पहाड़ा सुनाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। 

सवाल-जवाब में कुछ बच्चों के उत्तर गलत देने पर उनसे कहा कि वे पढ़ाई में अधिक मेहनत करें और शिक्षकों से कहा कि कमजोर बच्चों पर अधिक ध्यान देकर उन्हें और मेहनत करवाई जाये। कक्षा 8वी की कु.प्रिया से पर्यावरण से सम्बन्धित पाठ पढ़वाया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि पर्यावरण को बचाये रखने में हम सबकी अहम भूमिका होनी चाहिये। उन्होंने कु.प्रिया से पूछा कि नमामि देवी नर्मदे यात्रा किसने शुरू करवाई, तो तुरन्त बालिका ने कहा कि “मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने”। बालिका से पूछा गया कि वह पढ़ाई के बाद आगे क्या बनना चाहती है, बालिका ने जवाब दिया कि वह सेना में जाना चाहती है और देश की सेवा करेगी। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बच्चों से पूछा कि उनमें से कौन नेता बनना चाहता है। कुछ बच्चों ने हाथ उठाये। कक्षा 8वी की कु.ज्योति से पूछा कि वह क्यों नेता बनना चाहती है, तो उसने बताया कि देश की सेवा करेगी। मंत्री ने बालिका को सौ रूपये का नगद पुरस्कार दिया। बालिका से पूछा गया कि हाल ही में राज्य सरकार ने कौन-सा नया विभाग बनाया है, जवाब न मिलने पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि ‘आनन्द विभाग’ खोला गया है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विद्यार्थियों को दो कहानियां भी सुनाई। कहानी का मूल उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में ऐसा कार्य होना चाहिये, जिससे हमें स्वयं को आनन्द मिले। दूसरों की सेवा करना हमारे मन में होना चाहिये। माता, पिता व गुरू का सम्मान हो। उनका सदैव आशीर्वाद लेना चाहिये। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द का भी जिक्र किया। सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार योग से स्वच्छ मस्तिष्क रहता है।

    ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बच्चों से कहा कि “जिस प्रकार से मैं पढ़ाई के बारे में सवाल-जवाब कर रहा हूं, उसी तरह हमारे मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में पंचमढ़ी में हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।“ इसके पूर्व श्री जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात डीपीसी श्री दीपक हलवे ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सराफा श्री मुकेश त्रिवेदी, प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री कैलाश साहू, माध्यमिक शाला के प्राचार्य श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री संजीव खन्ना, श्री हेमन्त वर्मा, श्री गणेश गौड़, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विद्यार्थियों को वितरित की सामग्री
    कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को कलर बॉक्स एवं ड्राइंग कापी और कक्षा 6वी से 8वी तक के विद्यार्थियों को नोटबुक एवं पेन वितरित किये। मिल बांचें मप्र कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्री श्री जैन की दो बहुओं श्रीमती पूजा तल्लेरा एवं श्रीमती संगीता तल्लेरा ने भी सुदामा नगर के माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में जाकर कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों से रूबरू होकर शिक्षा के बारे में सवाल-जवाब किये। उन्होंने भी प्राइमरी के बच्चों को कलर बॉक्स एवं ड्राइंग कापी और माध्यमिक शाला के छात्रों को नोटबुक एवं पेन उनकी ओर से वितरित किये।

Leave a reply