ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 35वी राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
उज्जैन । 33वी सीनियर पुरूष वर्ग, 30वी जूनियर पुरूष वर्ग, 29वी सीनियर एवं जूनियर महिला वर्ग, 29वी सबजूनियर बालक एवं बालिका, 28वी मिनी सबजूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता उज्जैन के माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर में शनिवार 18 फरवरी से प्रारम्भ हुई। यह प्रतियोगिता 20 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबालसिंह गांधी,श्री अशोक सोहनी, भारतीय मल्लखंब महासंघ के अध्यक्ष डॉ.रमेश इण्डोलिया, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, भारतीय मल्लखंब महासंघ के सचिव श्री नारायण खुराड़े, मप्र मल्लखंब संघ के अध्यक्ष डॉ.बमशंकर जोशी, सचिव श्री केएस श्रीवास्तव, माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री गिरीश भालेराव एवं सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल आदि की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बधाई देते हुए कहा कि दूसरे खेलों के बजाय मल्लखंब का खेल हमारा देशी और पारम्परिक खेल होते हुए सम्पूर्ण शारीरिक व्यायाम से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर प्रान्त से मल्लखंब के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आये हैं। इनमें से अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम तैयार की जाये, ताकि विदेशों में भी मल्लखंब की धूम मचा सके।
इस अवसर पर श्री अशोक सोहनी ने कहा कि मल्लखंब प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का मन-मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ एवं प्रसन्न रहता है। प्रतिभागी भाग्यशाली हैं जो मल्लखंब का खेल खेल रहे हैं। इस खेल में प्रतिभागी की उपासना, साधना, योग, सिद्धि आदि सभी दक्षताएं प्रकट होती हैं। अन्य खेल की तुलना में मल्लखंब का खेल श्रेष्ठ खेल है। इस खेल को प्रतिभागी सीमित न रखते हुए अपने पूरे जीवनकाल में अपनायें और दूसरों को भी इस खेल को अपनाने के लिये प्रेरित करें। हमारे देश के प्रतिभागियों में खेलों के प्रति बहुत दक्षता एवं क्षमता है। उन्होंने कई खेलों में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, भारतीय मल्लखंब महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रमेश इण्डोलिया आदि ने भी अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का परिचय देने की बात कही।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की शोभायात्रा माधव कॉलेज गेट से मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल मन्दिर के सामने से माधव सेवा न्यास पहुंची। उन्होंने कहा कि रैली में उज्जैन के विक्रम अवार्ड, द्रौणाचार्य अवार्ड एवं प्रभाष जोशी अवार्ड के अवार्डियों को घोड़ों पर बैठाया गया। रैली में मल्लखंब को सजाया गया। गुरू अच्युतानन्द के चित्र को ट्राले पर सजाया गया। विभिन्न मार्गों से रैली निकली। इस अवसर पर जगह-जगह गणमान्य नागरिकों ने पुष्पों से स्वागत वन्दन किया। नेशनल फेडरेशन मल्लखंब एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानस्वरूप बग्गी में बैठाया गया। रैली में सभी राज्यों की टीमें अपने-अपने राज्यों की तख्ती लिये चल रही थी। रैली का समापन माधव सेवा न्यास पर पहुंचने पर स्वस्तिवाचन एवं तिलक लगाकर प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार 19 फरवरी को महानिर्वाणी अखाड़े के महामण्डलेश्वर एवं उज्जैन शनि शक्तिपीठ के संस्थापक परमहंस श्री दाती महाराज प्रात: पहुंचकर प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता प्रतिदिन माधव सेवा न्यास में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम को अपराह्न 3 बजे से रात्रि तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाड़ु, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात आदि प्रान्तों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।