महिला उद्यमियों द्वारा आयोजित व्यंजन एवं हस्तशिल्प मेले में शामिल हुए संभागायुक्त
उज्जैन । संभागायुक्त श्री रवीन्द्र पस्तोर आज शनिवार को माधव क्लब में महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए व्यंजन एवं हस्तशिल्प मेले में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी होना चाहिए तथा छोटे एवं मझौले उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। शासन इसके लिए उन्हें बहुत सहूलियतें दे रहा है। उन्होंने जिले की महिला उद्यमियों द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के प्रायोजक सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार (MSME) तथा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) थे। आयोजक थे स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति उज्जैन तथा लघु भारती महिला इकाई उज्जैन।