ग्राम सभाओं के निरीक्षण के दौरान एक सचिव तथा दो ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के दिये निर्देश
कटनी | निरीक्षण के दौरान आयोजित ग्राम सभाओं में हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत गुलवारा में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणजनों की उपस्थिति कम होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि 18 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा को पुनः 19 फरवरी को आयोजित किया तथा ग्रामीण जनों को इसकी सूचना दी जाये।
ग्राम पंचायत बिलहरी, बरियापुर में आयोजित ग्राम सभाओं की जानकारी ली। बिलहरी में 18 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की तिथि को 20 फरवरी कर दी गई थी। जिसके संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं बरियापुर में आयोजित ग्राम सभा में सचिव सुदर्शन प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी नही देने पर ग्राम पंचायत बरियापुर के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। बरियापुर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया।
जनपद पंचायत रीठी में आयोजित दिव्यांग शिविर का किया निरीक्षण
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. के.डी. त्रिपाठी मिल बॉंचे मध्य प्रदेश के आयोजन तथा ग्राम सभाओं के निरीक्षण के पश्चात् जनपद पंचायत रीठी पहुंचें वहां पर आयोजित दिव्यांग शिविर का निरीक्षण किया वहां उपस्थित दिव्यांग जनों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अरूण सिंह मौजूद रहें।