top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़ा सपना रखें, बड़ा इरादा रखें, अच्छे व्यक्ति बनें एडीजी ने मावि निनोरा में किया बच्चों से संवाद

बड़ा सपना रखें, बड़ा इरादा रखें, अच्छे व्यक्ति बनें एडीजी ने मावि निनोरा में किया बच्चों से संवाद



    उज्जैन । आप बड़ा सपना रखें, बड़ा इरादा रखें, लगातार मेहनत करें, आगे बढ़ते जाएंगे। जिन्दगी में तरक्की करने के साथ हमारा यह भी दायित्व है कि हम एक अच्छे नागरिक, अच्छे व्यक्ति बनें तथा देश की सेवा करें।

    एडीजी श्री मधुकुमार ने आज शनिवार को ‘मिल बांचें’ अभियान के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय निनोरा में स्कूली बच्चों के साथ संवाद के दौरान यह प्रेरक सन्देश उन्हें दिया। उन्होंने बच्चों को बातों ही बातों में अत्यन्त महत्वपूर्ण बातें बताई, जिनमें पुलिस की भर्ती, पुलिस के कर्त्तव्य, कार्य प्रणाली, आम नागरिक के कर्तव्य आदि शामिल थे।

आपको पुलिस से डर लगता है?
    स्कूली बच्चों से बातों के दौरान जब एडीजी श्री मधुकुमार ने उनसे पूछा कि क्या आपको पुलिस से डर लगता है, तो बच्चों ने कहा बिलकुल नहीं। कई बच्चों ने कहा कि वे बड़े बनकर पुलिस बनेंगे और देश की सेवा करेंगे। उन्होंने पूछा कि पुलिस कैसे बनते हैं? इस पर श्री मधुकुमार ने उन्हें बताया कि पहले स्कूल की पढ़ाई पूरी करें, फिर कॉलेज की पढ़ाई और इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा दो और पुलिस बन जाओ।

पुलिस आपकी मित्र है
    एडीजी ने बच्चों से कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। यह आपकी सुरक्षा एवं हिफाजत करती है। पुलिस की वर्दी पर अशोक चक्र, तलवार आदि देश की रक्षा एवं सेवा के प्रतीक हैं। पुलिस कानून व्यवस्था को संभालती है। अपराधों को रोकती है। एडीजी ने जब बच्चों से पूछा कि अशोक चक्र किसका प्रतीक है तो बच्चों ने तुरन्त बताया कि यह हमारे देश का चिन्ह है।

पुलिस की कार्य प्रणाली बताई
    विद्यालय की बालिका कु.भावना ने जब पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में प्रश्न पूछा, तो एडीजी ने बताया कि पुलिस इस तरह की व्यवस्था करती है, जिससे कोई अपराध न कर पाये। रात-दिन चौकसी करते हैं, स्थान-स्थान पर पुलिस तैनात रहती है। अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हैं। पुलिस अपराध को रोकने, नियंत्रित करने और अपराधी को दण्ड दिलवाने के लिए कार्य करती है।

Leave a reply