फुटबाल टूर्नामेंट में आज सेमीफायनल मैच
उज्जैन। दशहरा मैदान फुटबाल समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्वार्टर फायनल मैच हुए प्रथम मैच में महू की टीम साईधाम गोधरिया तथा दूसरे मैच में इंदौर आनंद क्लब ने विजय हासिल की। आज सेमीफायनल के तहत दो मैच खेले जाएंगे।
संयोजक यशवंत पटेल एवं राहुल उपाध्याय के अनुसार शुक्रवार को महू की टीम साईधाम गोधरिया ने 3 गोल दागे जिसके जवाब में रतलाम 2 गोल ही मार पाई। वहीं इंदौर आनंद क्लब ने 5 गोल दागे जिसके जवाब में देवास डीएसए एक भी गोल नहीं कर सकी। जी.एस. पाठक एवं दिलीप झांझोट के अनुसार 16 फरवरी से चल रहे टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिनमें 4 टीमें उज्जैन की तथा अन्य टीमें रतलाम, देवास, महू और इंदौर की शामिल है। आज शनिवार को दो सेमीफायनल मैच खेले जाएंगे जिनमें पहला महाकाल क्लब उज्जैन और साईधाम गोधरिया महू के बीच तथा उज्जैन डीसीसी और आनंद क्लब इंदौर के बीच होगा। सेमीफायनल में विजेता टीमों के बीच कल रविवार को दशहरा मैदान में फायनल मुकाबला होगा।