एक साल में भी नहीं हुई कार्रवाई, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने माना काला दिन, 15 फरवरी 2016 को गायब हुआ था व्यापारी का माल-व्यापारी
उज्जैन। एक वर्ष पूर्व 15 फरवरी 2016 को मध्यभारत ट्रांसपोर्ट के गिरीश काले का 35 लाख रूपये का परचून सामान शुजालपुर व कालापीपल के लिये लोड करने के बाद गायब हो गया था। एक साल बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं होने से नाराज उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को काला दिवस मानकर अपना कारोबार रोककर विरोध दर्ज कराया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन सहित पदाधिकारियों ने देवासगेट थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि घटना के संबंध में पुलिस एक साल में भी इस संबंध में ठोस कार्यवाही नहीं कर सकी है। आरोपी आज तक फरार बताये जा रहे हैं। दूसरी ओर हमारे सदस्य द्वारा संबंधितों के फोटो, मोबाईल नंबर देने के बावजूद स्थिति जस की तस है जो कि पुलिसिया कार्यप्रणाली पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है एवं प्रकरण में प्रगति शून्यवत है। सौरभ जैन के अनुसार हमारी मांगे हैं कि पुलिस थाना देवासगेट में दर्ज एफआईआर के आरोपियों की एक सप्ताह में गिरफ्तारी की जाए। ट्रक कटिंग की बढ़ती वारदातों के कारण तत्काल ट्रक कटिंग होने पर एफआईआर दर्ज हो सके ऐसे सुस्पष्ट निर्देश पुलिस प्रशासन को दिये जाएं।