उर्जा मंत्री पारस जैन का किया अभिनंदन
उज्जैन। उर्जा मंत्री पारस जैन शुक्रवार दोपहर मिर्जा नईम बेग मार्ग पहुंचे। जहां मुस्लिम समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। यहां स्थित आर.आई. मेन्स वेयर पर हाजी फतेह मोहम्मद, जफर कुरैशी, हाजी अकबर कुरैशी, मंजूर कुरैशी, रियाज कुरैशी, इमरान मंसूरी, गुलरेज कुरैशी, अफजल कुरैशी, मन्नान कुरैशी, उमर कुरैशी, आसिफ कुरैशी, हिफजुर्रहमान कुरैशी, हिरू कुरैशी, मुस्फिक कुरैशी आदि द्वारा स्वागत किया गया।