top header advertisement
Home - उज्जैन << बीएसएनएल ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच और लैंडलाइन पर इंस्टालेशन चार्ज समाप्त

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच और लैंडलाइन पर इंस्टालेशन चार्ज समाप्त



उज्जैन। भारत संचार निगम लिमिटेड म.प्र. दूरसंचार परिमंडल के ग्राहकों की सुविधा एवं उनकी मांगों के आधार पर बीएसएनएल ने सभी ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और एफटीटीएच पर लगने वाला इंस्टालेशन चार्ज को सीमित अवधि के लिए समाप्त कर दिया है।

बीएसएनएल म.प्र. दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. जी.सी. पांडेय ने बताया कि एफटीटीएच के 500 रूपये या इससे अधिक के प्लानों पर ओएनटी का किराया 150 रूपये प्रतिमाह तथा ओएनटी की सुरक्षा निधि 1 हजार को भी समाप्त कर दिया गया है। पांडेय के अनुसार ऐसे उपभोक्तागण जो ब्राडबैंड के किसी भी प्लान में रजिस्ट्रेशन कराते हैं उन्हें 850 रूपये तथा लैंडलाईन के किसी भी प्लान में रजिस्ट्रेशन कराने पर उपभोक्ताओं को 600 रूपये का इंस्टालेशन चार्ज अब नहीं देना होंगे। इसी प्रकार एफटीटीएच में भी इंस्टालेशन चार्ज 750 रूपये तथा 1 हजार की बचत होगी।

Leave a reply