top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा. दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति आयोजन, महिलाओं को देहदान एवं अंगदान के लिए किया प्रेरित

अ.भा. दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति आयोजन, महिलाओं को देहदान एवं अंगदान के लिए किया प्रेरित




उज्जैन। अखिल भारतीय जैन महिला परिषद अवंति द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने तथा हंसी के ठहाकों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंदौर के मुस्कान ग्रुप के सांदीपन आर्य के साथ प्रीति जैन ने देहदान तथा अंगदान के लिए प्रेरित किया। इनकी प्रेरणा से रीना टोंग्या की दादी कमलाबाई टोंग्या ताजपुरवालों ने देहदान करने की घोषणा की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित 20 से अधिक महिलाओं ने देहदान एवं अंगदान करने की भावना प्रकट की।

संयोजक नीता धवल के अनुसार तीन बत्ती चौराहा स्थित विमल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ। अतिथि स्वागत अध्यक्ष स्नेहलता सोगानी, सचिव निशी जैन, उषा कासलीवाल ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी आधुनिक हाउजी खेली गई जिसमें आकर्षक पुरस्कार दिये गये। संचालन राखी जैन, ने किया। मैना जैन, अलका जैन, रेणु शंभुकुमार जैन के अनुसार हाउजी की विजेता शकुन जैन कुंभराज रही। इस अवसर पर किरण कासलीवाल, रूपल शाह, मेघा कासलीवाल, सपना अजमेरा, अंजली पाटनी, नीलम जैन आदि उपस्थित थीं।

रक्तदान, देहदान करने को संकल्पित महिला परिषद अ.भा. दिगंबर जैन महिला परिषद, अवंति रक्तदान एवं देहदान करने को संकल्पित संस्था है। इस कार्यक्रम में भी रक्तदान एवं अंगदान की प्रेरणा दी गई। संस्था की पूर्व अध्यक्ष नीता धवल ने अभी तक 15 बार रक्तदान किया वहीं अनेक महिलाएं रक्तदान एवं नेत्रदान हेतु संकल्पित हैं। महिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कविता मंगलम की प्रेरणा से उनकी मां ने भी देहदान किया था। 

Leave a reply