top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से जिले के 20 सक्रिय व्यक्ति हुए सम्मानित

मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से जिले के 20 सक्रिय व्यक्ति हुए सम्मानित



अनुपपुर | स्वच्छ भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब जन-जन स्वच्छता के लिए अपनी मानसिकता बनाकर योगदान दे। शासन के सभी कार्यक्रम जनता के बिना सहयोग के सार्थक प्रयासों को प्राप्त नहीं कर सकते। शासन स्तर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं एवं अभियान संचालित किये जा रहे है। जिसमें नागरिकों को अपनी अहम भूमिका निभाकर सक्रिय सहयोग देना होगा। उक्ताशय के विचार अनूपपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान पुरूषकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, जिला पंचायत के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह,जनपद पचायत अनूपपुर  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.पी. राजोरिया, जि.प. के स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक डॉ. रामनरेश वर्मा, अनूपपुर ब्लाक समन्वयक श्री मो. निसार, कोतमा ब्लाक समन्वयक श्री अंकुर सिंह, जैतहरी ब्लाक समन्वयक श्री पुष्पेन्द्र तिवारी, पुष्पराजगढ ब्लाक समन्वयक श्री संजीव सोनी  सहित पुरूषकार प्राप्त करने वाले स्वच्छता प्रेरक समाजिक कार्यकरता स्वसहायता समूह के पदाधिकारी व ग्राम के मैदानी शासकीय सेवक उपस्थित थे।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रोत्साहन के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीणजन समाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मैदानी अमला सक्रिय सहयोग दे तो खुले में शौंच से मुक्त ग्राम जनपद एवं जिला बनाने के लक्ष्य को हम शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे। आपने कहा कि स्वच्छता समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है। आपने जनप्रतिनिधियों से भी समग्र स्वच्छता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की महक खुशबू की तरह गांव-गांव फैलनी चाहिए, ताकि समाज स्वच्छ वातावरण में रहकर बीमारियों से निजात पा सकें। आपने कहा कि शासन द्वारा महत्वपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसे सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है। आपने कहा कि जिले का लक्ष्य है कि आगामी 2 अक्टूबर 2018 तक जिले के सभी गांव खुले में शौच से मुक्त हों। आपने स्वच्छता प्रेरकों को अपने गांव के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी स्वच्छता का वातावरण निर्माण करने में सक्रिय सहयोग की आपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस चौधरी ने म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आपने कहा कि स्वच्छता व शौचालय निर्माण कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय व्यक्तियों को प्रत्येक माह निश्चित तारीख पर मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। आपने सक्रिय सहयोग देने वाले सभी सक्रिय व्यक्तियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों को भी अपना सक्रिय सहयोग देने के अपील करते हुए आपने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दें तो खुले में शौच से मुक्त गांव की कल्पना को सार्थक स्वरूप प्राप्त हो सकता है।  आपने ग्रामीणों से शौचालय का निर्माण कराकर उसका उपयोग सुनिश्चित करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से जनपद पचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत धुम्मा के स्वच्छता प्रेरक श्री नोहर सिंह, ग्राम पंचायत चपानी के स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली बाई, ग्राम पंचायत जर्राटोल के ग्राम दलदल के राजमिस्त्री श्री शिवचरण, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी के रोजगार सहायक श्री सुखलाल सिंह, ग्राम पंचायत सेमरा के समाजिक कार्यकर्ता श्री चंद्रभान मिश्रा जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कुकुरगोंडा के सचिव श्री रामलखन राठौर, ग्राम पंचायत पडरिया के ग्राम चोई के राजमिस्त्री श्री रूपसाय राठौर, ग्राम पंचायत लहसुना के ग्राम रोजगार सहायक श्री राहुल सिंह परिहार, ग्राम पंचायत छुलहा, सेंदुरी, क्योंटार के ग्राम बेलिया,सेंदुरी कुसमहाई की पी.एफ.टी. सदस्य श्रीमती सरस्वती नीखर, ग्राम पंचायत पाली के स्वच्छता प्रेरक श्री भागवत पनिका जनपद पंचायत कोतमा से ग्राम सिलपुर की ग्रामीण महिला श्रीमती रामबती प्रजापति, ग्राम पंचायत रेउसा से स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती कुन्ती जायसवाल, ग्राम पंचायत रेउसा के राजमिस्त्री श्री पीताम्बर जायसवाल, ग्राम पंचायत उरतान के रोजगार सहायक श्री रविदयाल मिश्रा, ग्राम पचायत उरतार के स्वच्छता प्रेरक श्री सुरेश तिवारी जनपद पचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत धरमदास समाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि श्री भईयालाल सिंह, ग्राम पंचायत धरमदास के ग्राम बधर्रा के स्वसहायता समूह की सचिव श्रीमती परमिला सिंह परस्ते, ग्राम पंचायत फरहदा के राजमिस्त्री श्री गया सिंह, ग्राम पंचायत फरहदा के रोजगार सहायक श्री कमल सिंह, ग्राम पंचायत फरहदा के समाजिक कार्यकर्ता श्री शकील हुसैन को सम्मानित किया गया।

Leave a reply