परख वीसी में गेहूं उपार्जन के सम्बन्ध में विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिये गये
उज्जैन । परख वीडियो कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को आयोजित की गई। भोपाल से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह ने प्रदेश में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिलों को निर्देश दिये। उन्होंने आगामी दिनों में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तैयारियों की बारे में विशेष रूप से दिशा-निर्देशित किया। उज्जैन एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के सम्बन्ध में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि गेहूं विक्रय करने वाले सभी पात्र किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन अन्तिम तिथि तक हो जाये, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अन्तिम तिथि में वृद्धि कर 25 फरवरी निर्धारित की गई है। शत-प्रतिशत रकबे का सत्यापन भी हो जाये। नवीन खरीदी केन्द्रों की स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि वर्तमान केन्द्र से नवीन केन्द्र की दूरी कम से कम पांच किलो मीटर हो। खरीदी केन्द्रों हेतु छन्ना, पंखे, नमीमापक यंत्र, तौलकांटे इत्यादि खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम या मार्कफेड द्वारा की जायेगी। समितियों के कमिशन से यह राशि काटी जायेगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि खरीदे जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विकास खण्ड स्तरीय दल गठित किये जायें। साथ ही प्रत्येक दो केन्द्रों के लिये एक-एक दल गठन हो। गठित दल खाद्यान्न चैकिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही राशन सामग्री के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि फर्जी राशन कार्ड धारकों को हटाने का कार्य तय समय-सीमा में कर लिया जाये। आधार सिडिंग सुनियोजित रूप से समय-सीमा में हो।
प्रदेश में आगामी हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के सन्दर्भ में निर्देश दिये गये कि परीक्षाओं में नकल की रोकथाम सुनिश्चित करें। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये। इस सम्बन्ध में कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जायें। परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री सुरक्षा के साथ नियत स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।
प्रदेश में 18 फरवरी को आयोजित ‘मिल बांचें म.प्र.’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सभी शालाओं में इस दिवस वॉलेन्टियर्स पहुंचें, कोई शाला खाली नहीं रहे। परख में यह भी जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 18, 19 व 20 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। ग्राम सभाओं में योजना के हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जायेगा, अपात्रों की छंटनी होगी। इसके अलावा दिव्यांगों के लिये 41 जिलों में प्रायमरी व मिडिल स्कूलों हेतु भूमि चिन्हांकन के निर्देश परख में दिये गये। इस दौरान भोपाल में परख वीसी में कई उच्च स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।