top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन आज से

जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन आज से



    उज्जैन । प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 18 फरवरी से होगा। ग्राम सभाएं 20 फरवरी तक आयोजित की जायेंगी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची का वाचन होगा। आपत्ति होने पर तत्काल स्थल निरीक्षण द्वारा निराकरण किया जायेगा। ग्राम सभा में पात्र हितग्राहियों की जानकारी देते हुए बताया जायेगा कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से बैंक पासबुक, आधार नम्बर तथा जॉबकार्ड की प्रतिलिपि सम्बन्धित जनपद पंचायत में जमा करायें। ऐसे व्यक्ति, जिनका नाम सर्वे सूची 2011 में नहीं है, उनका भविष्य में पृथक से पूरक सर्वेक्षण करवाया जायेगा।

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में पहले चरण में 4085 आवास स्वीकृत किये गये हैं। द्वितीय चरण में 9880 आवासों का लक्ष्य मिला है। आवास पात्र व्यक्ति को ही मिले, यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतीक्षा सूची का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। ग्राम सभाओं के लिये झोनल तथा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। वर्तमान में केवल कच्चा आवास या एक कक्ष वाले आवासधारक को ही योजना में लाभान्वित किया जायेगा।

Leave a reply