top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन पानदरिबा संस्कृत विद्यालय में बच्चों से करेंगे संवाद, सांसद, विधायक, राज्य सूचना आयुक्त, संभागायुक्त भी होंगे शामिल

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन पानदरिबा संस्कृत विद्यालय में बच्चों से करेंगे संवाद, सांसद, विधायक, राज्य सूचना आयुक्त, संभागायुक्त भी होंगे शामिल



    उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग का ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम 18 फरवरी को होगा। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन के पानदरिबा शासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से संवाद कर पठन-पाठन की क्षमता विकसित करने लिये प्रेरित करेंगे। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय शासकीय मिडिल स्कूल कार्तिक चौक उज्जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव शासकीय कन्या मिडिल स्कूल दशहरा मैदान, विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या मिडिल स्कूल क्रमांक-1 बड़नगर, विधायक नागदा श्री दिलीपसिंह शेखावत मिडिल स्कूल नागदा, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान मिडिल स्कूल गेलाखेड़ी, विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया कन्या मिडिल स्कूल तराना में पहुंचकर बच्चों से संवाद करेंगे।

    राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी मिडिल स्कूल खरसोदखुर्द, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर रामवासा स्कूल, एडीजी श्री व्ही मधुकुमार निनौरा के स्कूल में पहुंचेंगे। एसडीएम बडनगर श्री अवि प्रसाद प्राथमिक स्कूल रेलवे स्टेशन बड़नगर तथा एसडीएम नागदा रिजु बाफना प्राथमिक विद्यालय परमारखेड़ी में पहुंचेंगी।

ऊर्जा मंत्री आज मल्लखंब शोभायात्रा को भी हरी झंडी दिखायेंगे
    ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन 18 फरवरी की सुबह 10 बजे माधव साइंस कॉलेज में मल्लखंब शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पानदरिबा शामावि में मिल बांचें मप्र कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Leave a reply