शासकीय नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ 19 फरवरी को, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री रहेंगे मौजूद
उज्जैन । शासकीय नर्सिंग कॉलेज उज्जैन के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ 19 फरवरी रविवार को प्रात: 11 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तमसिंह होंगे। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, सांसद राज्यसभा डॉ.सत्यनारायण जटिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायकगण डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल फिरोजिया, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल तथा क्षेत्रीय पार्षद शैफाली राकेश राव रहेंगी।