ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन प्रक्रिया को समझाने के लिये आबकारी विभाग की कार्यशाला
उज्जैन । ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन प्रक्रिया को समझाने के लिये आबकारी विभाग द्वारा एक कार्यशाला 18 फरवरी को आयोजित की जायेगी। रेलवे माल गोडाउन के सामने जिला आबकारी कार्यालय आबकारी भवन में आयोजित कार्यशाला में मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर प्रस्तुत करने के इच्छुक व्यक्ति सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा आमंत्रित किये गये हैं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017-18 के लिये देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, एकल समूहों का निष्पादन 23 फरवरी को ई-टेण्डर के माध्यम से किया जायेगा।