जिले में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को प्रशिक्षण दिया जायगा, चयन हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित
उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जानकारी दी कि उपभोक्ताओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को प्रशिक्षण दिया जायगा। इस प्रशिक्षण के लिए जिन संगठनों का चिन्हांकन किया जाना है, उनके लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गये हैं। इनमें संस्था की नियमावली में उपभोक्ता संरक्षण/हित से संबंधित विषय का उल्लेख अनिवार्यत: किया जाना चाहिए। इसके अलावा पूर्व में संस्था द्वारा उपभोक्ता हित में जागरूकता लाने पर गंभीर एवं प्रभावशील प्रयास भी किया गया हो।
विगत वर्षो में संस्था द्वारा उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य अथवा उपभोक्ताओं की समस्याओं से जुड़े मामलों में अनुसंधान किया गया हो और संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रश्न मंच, प्रदर्शनी, संगोष्ठी व उपभोक्ता मेले का आयोजन किया गया हो।
जिले में ऐसे कार्यरत कम से कम एक व अधिक से अधिक पांच स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया जायेगा। चयन हेतु प्रविष्टियां आगामी 25 फरवरी तक कलेक्टर कार्यालय खाद्य में प्रस्तुत की जा सकती हैं।