top header advertisement
Home - उज्जैन << पुरातत्व संघ प्रतिनिधि की कार्यशाला 20 फरवरी को, प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि होंगे शामिल

पुरातत्व संघ प्रतिनिधि की कार्यशाला 20 फरवरी को, प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि होंगे शामिल



उज्जैन । प्रदेश के जिलों में कलेक्टर के अधीन गठित पुरातत्व संघ को अधिक सक्रिय करने के साथ ही पुरातत्वीय गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में 20 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से एक दिवसीय शुरू होगी।

पुरातत्व आयुक्त श्री अनुपम राजन ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक जिले से पुरातत्व संघ के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला में जिले के पुरातत्व संघ द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा और जिले में बिखरी पुरा-संपदा एवं स्मारकों के संरक्षण में संघ की सक्रिय भागीदारी तय की जायेगी।

Leave a reply