top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर 20 फरवरी को

नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर 20 फरवरी को



उज्जैन । भोपाल के ‍शिवाजी नगर स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 20 फरवरी को विशाल चिकित्सा शिविर होगा। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श देंगे। शिविर में पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक भी सेवाएँ देंगे।

शिविर में मधुमेह, बवासीर, उच्च रक्तचाप, रक्ताल्पता, संधिवात, आमवात आदि जटिल रोगों की चिकित्सा पंचकर्म पद्धति से करवाई जायेगी। शिविर में रक्त शर्करा परीक्षण, हीमोग्लोबिन, बीएमआई एवं योग सुविधाएँ विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। शिविर की अधिक जानकारी के लिये दूरभाष- 9425372558 एवं 9926043393 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply