top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, रिक्त पदों की पूर्ति करवाने के निर्देश

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, रिक्त पदों की पूर्ति करवाने के निर्देश



उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को भोपाल में विभागीय समीक्षा बैठक में दीनदयाल और आई.पी.डी.एस. योजना की समीक्षा की। उन्होंने खण्डवा स्थित ताप विद्युत गृह की प्रगति की जानकारी ली। श्री जैन ने ट्रांसमिशन एवं वितरण कंपनी के नए उप केन्द्रों की प्रगति एवं भार वृद्धि संबंधी गतिविधियों के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।

श्री जैन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ पर विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री स्थायी पंप कनेक्शन योजना’ में लंबित आवेदनों की समीक्षा एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर उसे पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी में वर्तमान स्थिति के अनुसार पद स्वीकृत कर नई नियुक्तियाँ की जाये। अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों के ‘वाक-इन-इंटरव्यू’ प्रारंभ कर तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ठेके पर कर्मचारी रखने के प्रतिशत को कम कर नियमित/संविदा पर रखा जाये। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही हो। प्रतिनियुक्ति एवं स्थानान्तरण की नीति तैयार की जाए। स्थानान्तरण सिर्फ अप्रैल से जून में ही किए जाएं।

Leave a reply