top header advertisement
Home - उज्जैन << खरीफ-2015 की क्षतिग्रस्त फसलों के लिये किसानों को बीमा दावा राशि का वितरण

खरीफ-2015 की क्षतिग्रस्त फसलों के लिये किसानों को बीमा दावा राशि का वितरण



20 लाख से अधिक किसान के खाते में पहुँचे 4416 करोड़ रुपये
सवा लाख किसान को भी मिलेंगे 244 करोड़ रुपये
उज्जैन । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश की अब तक की सबसे बड़ी बीमा दावा राशि में मध्यप्रदेश के सवा लाख किसान और लाभान्वित होंगे। इन किसानों को 244 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि वितरित की जायेगी। इसके पहले प्रदेश के 20 लाख 46 हजार किसान को 4416 करोड़ की बीमा दावा राशि दिसम्बर माह में वितरित की जा चुकी है। अब तक प्रदेश में योजना में 21 लाख 71 हजार किसान को 4660 करोड़ रुपये दावा राशि के रूप में मिले हैं। यह राशि खरीफ-2015 में अति-वृष्टि और ओला-वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के एवज में किसानों को दी गयी है।

योजना में जुड़े अतिरिक्त सवा लाख किसानों को मिलने वाली बीमा दावा राशि 244 करोड़ रुपये आज सभी संबंधित बैंक की शाखाओं को जारी कर दी गयी है। अगले एक सप्ताह में यह राशि किसानों के खाते में समायोजित कर दी जायेगी। इस बीमा दावा राशि में राज्य सरकार ने अपनी ओर से 122 करोड़ रुपये दिये हैं। इसके पहले सरकार ने 4416 करोड़ बीमा दावा राशि में अपनी ओर से 2208 रुपये का अंश दिया था।
खरीफ-2015 में प्रभावित ऐसे किसान, जो बीमा राशि मिलने से छूट गये थे, को शामिल करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष पहल की थी। उनके निर्देश पर पुन: उन प्रकरणों की विवेचना की गयी, जो लाभान्वित होने से छूट गये थे।

अतिरिक्त दावा राशि में सबसे अधिक राशि खण्डवा जिले के 35 हजार 550 किसान को 76 करोड़ 67 लाख, बैतूल जिले के 26 हजार 129 किसान को 55 करोड़ 39 लाख, राजगढ़ जिले के 13 हजार 369 किसान को 16 करोड़ 57 लाख, छतरपुर जिले के 5379 किसान को 5 करोड़ 36 लाख, हरदा जिले के 7000 किसान को 16 करोड़ 56 लाख, सागर जिले  के 9650 किसान को 16 करोड़ 11 लाख, उज्जैन जिले के 2944 किसान को 11 करोड़ 54 लाख और विदिशा के 1198 किसान को 3 करोड़ 85 लाख रुपये की दावा राशि जारी की गयी है। लाभान्वित किसानों में एक लाख 15 हजार 438 किसान सोयाबीन, 3263 किसान मक्का, 2419 किसान धान, 1698 किसान मूँगफली और 850 किसान तुअर दाल की क्षति वाले शामिल हैं।

Leave a reply