top header advertisement
Home - उज्जैन << रजिस्ट्री करवाने वालों की सुविधा के लिये अवकाश में भी खुलेंगे कार्यालय

रजिस्ट्री करवाने वालों की सुविधा के लिये अवकाश में भी खुलेंगे कार्यालय



उज्जैन । प्रदेश में मार्च माह में रजिस्ट्री करवाने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खोले जाने के निर्देश महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा दिये गये हैं।

निर्देश में कहा गया है कि 18 फरवरी तृतीय शनिवार को और मार्च माह में 12 और 13 मार्च होली अवकाश को छोड़कर सभी शासकीय अवकाश के दिनों में जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालय खोले रखे जायें। महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय ने मार्च माह में पक्षकारों को पंजीयन करवाने के लिये प्रतिदिन स्लाट की संख्या में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। मार्च माह में सभी उप पंजीयक कार्यालय को प्रात: 10 से शाम 6.30 बजे तक स्लाट आवंटित किये जायेंगे।

पंजीयन से आय
प्रदेश में पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क से अप्रैल-2016 से जनवरी-2017 तक 10 माह में 3006 करोड़ रुपये की राजस्व आय हुई है। इस वर्ष पंजीयन मुद्रांक से 3900 करोड़ रुपये की राजस्व आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष 2015-16 में पंजीयन एवं मुद्रांक से 3882 करोड़ 53 लाख रुपये की आय हुई थी।

Leave a reply