top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामोदय मेला 24 से 27 फरवरी तक

ग्रामोदय मेला 24 से 27 फरवरी तक



उज्जैन । सतना जिले के चित्रकूट में 24 से 27 फरवरी तक ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जायेगा। मेला दीनदयाल शोध संस्थान और उद्यमिता केन्द्र द्वारा लगाया जायेगा। चार दिवसीय मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों के प्रदर्शन स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्टाल लगाये जायेंगे।
मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे। इसके अलावा 8 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों और देश के लगभग 165 वरिष्ठ स्तर के अधिकारी भी मेले में शामिल होगें। ग्रामोदय मेले के दौरान तीन दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी। इसी तरह 24 से 26 फरवरी तक मुख्य सभागार में निबंध, चित्रकला, पशु स्वास्थ्य प्रतियोगिताएँ होंगी। मेले के समापन पर 27 फरवरी को जन-संवाद का कार्यक्रम रखा गया है।

Leave a reply