top header advertisement
Home - उज्जैन << पीए सिस्टम छह झोन में कार्य करेगा

पीए सिस्टम छह झोन में कार्य करेगा



    उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में उपलब्ध पीए सिस्टम के तहत मन्दिर परिसर को छह झोन में बांटा गया है। महाकाल मन्दिर में स्थापित इंटरकॉम के माध्यम से छह में से किसी भी झोन में पब्लिक अनाउंसमेंट किया जा सकता है। इसके तहत झोन क्रमांक-1 के लिये डायल नम्बर 111 से महाकाल धर्मशाला का कोना, बड़े गणेश के सामने, भस्म आरती द्वार, हाथी द्वार, विश्रामधाम/रैम्प रहेगा। झोन क्रमांक-2 का डायल नम्बर 112 से पुलिस चौकी, शहनाई द्वार, जिकजेक, माधव सेवा न्यास वाला कोना, फेसिलिटी सेन्टर पूर्वी द्वार रहेगा। इसी तरह झोन क्रमांक-3 का डायल नम्बर 113 से फेसिलिटी सेन्टर के अन्दर टनल एवं मार्वल गलियारा रहेगा। झोन क्रमांक-4 का डायल नम्बर 114 है, जिससे मन्दिर परिसर, गणेश मण्डपम, जूना महाकाल, झोन क्रमांक-5 का डायल नम्बर 115 से सभा मण्डप, नन्दी/कार्तिकेय मण्डपम, झोन क्रमांक-6 का डायल नम्बर 116 से निर्गम द्वार, शंख तिराहा, फेसिलिटी सेन्टर पश्चिम द्वार से पब्लिक अनाउंसमेंट कर सकते हैं। डायल नम्बर 117 से सम्पूर्ण झोन में एकसाथ अनाउंसमेंट हो सकेगा।

Leave a reply