जांच शिविर में बताया मधुमेह नियंत्रित कैसे करें
उज्जैन। डायबिटिक केयर ग्रुप का 11वां मधुमेह जाँच शिविर गुरूवार को ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ लिया।
आगर प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र से आए गोपाल देराड़ी एवं जीवन बैरागी ने प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा मधुमेह को कैसे नियंत्रित किया जाये विषय पर प्रकाश डाला। आपने कई असाध्य रोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से ठीक होने के अपने अनुभवों को ग्रुप के समक्ष रखा। अतिथि उद्बोधन में अभय मेहता ने ग्रुप के उद्धेश्य मानव सेवा को ही सच्चा धर्म बताया एवं ग्रुप द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन तपेश जैन ने किया एवं आभार प्रदीप पिपाड़ा ने माना। स्वल्पाहार का आयोजन गुप्त नाम द्वारा किया गया।