साईं मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मना रजत जयंती महोत्सव
बाबा की हुई महाआरती-हजारों लोगों ने ग्रहण की महाप्रसादी
उज्जैन। अलखधाम नगर स्थित साई मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को रजत जयंती महोत्सव मनाया गया। साईं बाबा की महाआरती हुई और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
ट्रस्टी ओम बंसल एवं प्रबंधक हुकुमचंद सोनी के अनुसार गुरूवार सुबह 9 बजे साई बाबा का अभिषेक हुआ तथा शाम को 6.30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात महोत्सव में शामिल हुए ज्वाईंट कमिश्नर प्रतीक सोनवलकर, श्रीकांत वैश्यम्पायन, प्रताप मेहता, पार्षद रिंकू बेलानी, दीपक बेलानी, बहादुरसिंह राठौर का शाल, श्रीफल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों साईबाबा के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।