2 मार्च को होगी बिनोद मिल जमीन प्रकरण मामले में सुनवाई
प्रदेश सरकार के वकील ने मांगा समय-गुरूवार को इंदौर उच्च न्यायालय की डबल बैंच में हुई सुनवाई में दी अगली तारीख
उज्जैन। बिनोद मिल जमीन प्रकरण में उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में डबल बैंच में गुरूवार को सुनवाई हुई। प्रदेश सरकार की ओर से वकील सुनील जैन उपस्थित हुए किंतु उन्होंने भी समय की मांग की। जिस पर न्यायालय ने अगली तारीख 2 मार्च 2017 गुरूवार नियत की।
पेशी के बाद मिल मजदूर संघ और वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के वकील धीरजसिंह पंवार एवं बालेंदु द्विवेदी के साथ श्रमिक नेताओं की अगली तारीख के संबंध में चर्चा हुई। पेशी के दौरान मजदूर प्रतिनिधि के रूप में संघर्ष समिति के हरिशंकर शर्मा, ओमप्रकाश भदौरिया, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद यादव, संतोष सुनहरे, रशीद भाई, अम्बाराम लोड़वाडिया, लक्ष्मीनारायण रजक, राजूबाई बुंदेला सहित बड़ी संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे। इस चर्चा के संबंध में 28 फरवरी को शाम 5 बजे मजदूर संघ कार्यालय में बैठक आयोजित कर सभी मजदूर साथियों को बताया जाएगा। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक साथियों से उपस्थित रहने की अपील श्रमिक प्रतिनिधियों ने की है।