शास्त्रीनगर में सड़क किनारे लगेंगे ब्लॉक
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 46 स्थित शास्त्रीनगर में साढ़े 3 लाख की लागत से ब्लॉक लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। क्षेत्रीय पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के प्रयासों से हो रहे इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर मीना जोनवाल, संत कृष्णमुरारी बापू के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर शिवचरण शर्मा, पार्षद प्रेमलता बेंडवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, महेश पंजवानी, दीपाली मौर्य, श्रद्धा देवड़ा, सुकीर्ति व्यास, निर्मला निगम, सुमन अवाड, लीना श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे।