किसान पंजीयन के लिये सभी खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्था
उज्जैन । जिले में आगामी 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन सतत जारी है। गेहूं खरीदी 27 मई तक चलेगी। किसानों के पंजीयन की व्यवस्थाएं सभी 69 खरीदी केन्द्रों पर की गई हैं। किसान ऑनलाइन भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। सभी किसानों को इस वर्ष नये सिरे से पंजीयन कराना अनिवार्य है। गत वर्ष के पंजीयन निरस्त कर दिये गये हैं। शासन द्वारा पंजीयन की अन्तिम तिथि में वृद्धि की गई है। किसान अब आगामी 25 फरवरी तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि किसानों के गेहूं रकबे का सत्यापन 28 फरवरी तक किया जायेगा। किसानों से अपील की गई है कि इस अवधि तक अपने रकबे का सत्यापन करवायें। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे, नमी मापक यंत्र, बारदाने इत्यादि सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त रूप से रहेंगी। डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को प्रशिक्षित कर दिया गया है। गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के लिये भी पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।