उषा किरण केन्द्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला
उज्जैन । जिले में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये ‘वन स्टॉप सेन्टर’/उषा किरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिये उज्जैन में दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला 17 फरवरी से आयोजित की जायेगी। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण विक्रमादित्य होटल में प्रात: 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।