top header advertisement
Home - उज्जैन << निजी सुरक्षा एजेन्सी को कारण बताओ सूचना-पत्र

निजी सुरक्षा एजेन्सी को कारण बताओ सूचना-पत्र



    उज्जैन । महाकालेश्वर मन्दिर की निजी सुरक्षा एजेन्सी ईगल सिक्योरिटी सर्विस को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों का पुलिस से चरित्र सत्यापन भी कराया गया है। गत दिनों निजी सुरक्षा एजेन्सी के गार्ड शुभम चौहान द्वारा श्रद्धालुओं से सौ रूपये लेकर वीआईपी गेट से प्रवेश कराने की खबर समाचार-पत्रों में प्रकाशित होने के पश्चात कलेक्टर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की गई है।

    इसके साथ ही गार्ड शुभम चौहान को सेवा से तत्काल बर्खास्त करके अवगत कराने के निर्देश भी सिक्योरिटी सर्विस को दिये गये हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी सर्विस के जवाब से असंतुष्ट होकर भविष्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की पुनरावृत्ति पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी भी ईगल सिक्योरिटी सर्विस को दी गई है।

Leave a reply