top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में एकत्र हुए 80 दिव्यांग जोड़े, भावी दम्पत्तियों की जानकारी का हुआ दस्तावेजीकरण

उज्जैन में एकत्र हुए 80 दिव्यांग जोड़े, भावी दम्पत्तियों की जानकारी का हुआ दस्तावेजीकरण



    उज्जैन । आगामी 7 मार्च को उज्जैन में दिव्यांग जोड़ों का बड़ा वैवाहिक आयोजन होने जा रहा है। इसमें कम से कम 101 दिव्यांग जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 93 दिव्यांग जोड़े विवाह के लिये पंजीकृत हो चुके हैं। इसी तारतम्य में 16 फरवरी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर स्थित महाकाल प्रवचन हॉल में भव्य दिव्यांग जोड़ों का मिलन समारोह  आयोजित किया गया। आयोजन में एकत्र 80 दिव्यांग जोड़ों की विभिन्न जानकारियों का दस्तावेजीकरण किया गया। इनके विवाह/निकाह के लिये मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नि:शक्तता प्रमाण-पत्र आयकर दाता न होने का प्रमाण-पत्र, आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, संयुक्त पासपोर्ट साइज फोटो, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में न्यायालयीन आदेश, राशन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, आय, अन्तर्जातीय विवाह के सम्बन्ध में जाति प्रमाण-पत्र, मतदाता पहचान-पत्र और यदि हो तो बैंक अकाउंट पासबुक के मूल दस्तावेजों का निरीक्षण कर दस्तावेजों की फोटोप्रति प्राप्त की गई।

बैंक ऑफ इण्डिया ने खाता खोलकर पासबुक दिव्यांग जोड़े को उपलब्ध कराई
    दिव्यांगजन मिलन समारोह के दौरान सबसे पहले महिदपुर तहसील के ग्राम डुंगरखेड़ी निवासी श्री गंगाराम पिता नग्गाजी तथा इन्दौर रोड स्थित ग्राम ढेंडिया निवासी संगीता पिता मांगीलाल का बैंक ऑफ इण्डिया महाकाल शाखा के प्रबंधक श्री आरएस चौहान ने सबसे पहले खाता खोला और चेकबुक हितग्राही को उपलब्ध करवाई। पासबुक, चेकबुक एवं एटीएम कार्ड सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एलडीएम श्री आरके तिवारी एवं शाखा प्रबंधक महाकाल श्री आरएस चौहान ने गंगाराम तथा संगीता को सौंपे। उल्लेखनीय है कि इस दिव्यांग जोड़े को राज्य शासन द्वारा 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि विवाह पश्चात उनके खाते में उपलब्ध करवाई जायेगी।

Leave a reply