महाकाल मन्दिर के फ्लेक्स होर्डिंग के लिये निविदा आमंत्रित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में त्यौहारों, पर्वों पर लगने वाले फ्लेक्स व होर्डिंग हेतु ई-टेण्डर के माध्यम से ऑनलाइन दरें आमंत्रित की गई हैं। इस सम्बन्ध में तकनीकी निविदा 18 फरवरी तक आमंत्रित की जाकर इसी तिथि को दोपहर 12 बजे एवं वित्तीय निविदा दोपहर 2 बजे मन्दिर प्रशासनिक कार्यालय में खोली जायेंगी। इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा स्थायी क्रय समिति गठित की गई है। इसके सदस्यों में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री बसन्त कुर्रे, प्रशासक महाकाल मन्दिर श्री अवधेश शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री केसी पाटीदार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री गोयल, जनसम्पर्क विभाग के श्री संतोष उज्जैनिया तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सोनी शामिल किये गये हैं।