top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

उर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित



    उज्जैन । सूर्य की किरणों से प्राप्त उर्जा, हवा के वेग से उत्पन्न होने वाली पवन ऊर्जा जैसी अक्षय ऊर्जाओं का अधिकाधिक दोहन करवाने और बाजार में उपलब्ध पारंपरिक ऊर्जा बचत के नवीनतम उपकरणो का उपयोग करवाने के उददेश्य से उर्जा विकास निगम द्वारा ऊर्जा सरंक्षण पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

    यह कार्यक्रम कालिदास मांटेशरी सिनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिनगर में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया। निगम की और से सभी प्रतियोगियों को उर्जा संरक्षण से संबंधित साहित्यकार वितरण्‍ा किया गया। ऊर्जा विकास निगम की और से श्री पदम जैन द्वारा ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत विद्युत उर्जा की बचत हेतु एलईडी बल्ब, टयूब लाइट इत्यादि उपलब्ध है। इनके उपयोग से विदयुत ऊर्जा की काफी मात्रा की जा सकती है। 

    प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार कु. स्वाति पांडे, द्वितीय पुरूस्कार कु. आयुषी जीनवाल और तृतीय पुरूस्कार कु. दिशा बड़ोदिया को दिया गया। उक्त जानकारी कार्यपालन यंत्री, उर्जा विकास निगम श्री पी.के.शांडिल्य द्वारा दी गई। 

Leave a reply