राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी आज व कल उज्जैन में
उज्जैन । राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी 17 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 01 बजे उज्जैन आयेंगे तथा यहां दोपहर 02 बजे से जिला बार एसोसिएशन उज्जैन द्वारा आयोजित ‘सूचना का अधिकार’ कार्यशाला में भाग लेंगे। वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी 18 फरवरी शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे शास.मा.वि. खरसोदखुर्द में तथा उसके पश्चात शास.मा.वि. किलौली में शासन के ‘स्कूल चलें हम अभियान’ के अन्तर्गत ‘मिल बांचें म.प्र.’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।