होशंगाबाद में होगी मिस्टर एमपी.बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद द्वारा नर्मदापुर युवा मंडल के सहयोग से होशंगाबाद में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन 19 फरवरी को किया जा रहा हैं। स्पर्धा में दिव्यांग शरीर साधको का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा।
स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एवं महासचिव शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि प्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधक संगीत की धुन पर मांस पेशियों का संगीत की धुन पर थिरकते हुए प्रदर्शन करेंगे। वजन विभाग के 10 समूहों में आकर्षक पुरस्कार एवं 1 लाख 21 हजार केश प्राईज वितरित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में उज्जैन जिले का 15 सदस्यीय शरीर साधको का दल सहभागिता करेगा। दल का कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह एवं प्रबंधक सुरेन्द्र मालवीय को नियुक्त किया गया हैं। स्पर्धा के ऑब्जर्वर गजेंद्र मेहता एवं तकनीकि प्रमुख शकेब अख्तर कुरैशी रहेंगे। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को मिस्टर एम पी नगर पालिका परिषद ट्रॉफी एवं 21 हजार के केश प्राईज से नवाजा जायेगा। बेस्ट पोजर, मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी, बेस्ट मस्क्युलर मेन के खिताब भी वितरित किये जायेंगे।