अल्पसंख्यक मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न
उज्जैन। म.प्र. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सरवर पटेल के द्वारा प्रदेश के सभी संभागों की बैठक आहूत करने के बाद इसी श्रृंखला में १५/२०/१७ बुधवार को भाजपा कार्यालय लोक शक्ति भवन पर आहुत की गई। डॉ. सनवर पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दिनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत भाषण अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख ने दिया। मुख्यवक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने अपने वक्तव्य में संभाग से आये पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया वही आगामी चुनाव के लिये रणनीति तैयार करने तथा गरीबों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिये प्रयासरत रहे। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शिवाकोटवानी ने भी अपने उदबोधन में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में रणनीति बनाने के तैयार रहने का आव्हान किया इस अवसर पर राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा श्री तनवीर एहमद जी ने बताया कि देश के ११ प्रांतों में भाजपा की सरकार है जो मुस्लिमों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है अपने अध्यक्षीय उदबोधन ने डॉ. सनवर पटेल ने कार्यकर्ताओं को देश व प्रदेश सरकार की १७९ महती योजनाओं से अवगत कराया वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आवासीय योजना जिसमें सबका अपना घर हो में, कई वंचित हितग्राहियों को लाभांवित किया। श्री पटेल ने सभी जिले के पदाधिकारियों से यह भी आव्हान किया कि वे पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मनाये इस दौरान अल्पसंख्यक बस्तियों में स्वास्थ्य केम्प, नशा मुक्ति केम्प, पं. दिनदयाल जी के जीवन पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आव्हान किया। यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री अब्दुल जब्बार शेख ने बताया कि इस अवसर पर लोक सेनानी (मिसाबंदियों) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी सम्मान शाल व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन साहब, तनवीर एहमद सा., शिवा कोटवानी, श्री असगर भाई घोड़ीवाला, खालिक मंसूरी, सादिक गांधी, एवं अंसारी साहब को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संभाग से प्रत्येक जिले से आये पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में किये गये उल्लेखनीय कार्यो के बारे में बताया तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अकील खान ने किया तथा आभार डॉ. फिरोज मंसूरी ने माना।