बच्ची की मौत पर मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, जांच होगी
Ujjain @ 22 दिन की बच्ची की 29 दिसंबर 16 को चरक अस्पताल के शिशु वार्ड व एसएनसीयू में दो घंटे तक उपचार नहीं मिलने से हुई मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग भोपाल ने जिला अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। उपचार में लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार हैं, उनके नाम व दस्तावेज मांगे गए हैं। टीम को जांच के लिए अस्पताल भी भेजा जाएगा।
यह था मामला
दीपिका पिता गौरव ठाकुर की 29 दिसंबर की सुबह 6 बजे तबीयत खराब हुई थी। उसे परिजन चरक के शिशु वार्ड में लेकर पहुंचे थे। यहां कोई डॉक्टर नहीं था। उसे अस्पताल भवन में ही संचालित एसएनसीयू में ले गए। गेट पर बैठा कर्मचारी पेपर पढ़ता रहा। उसने परिजनों से कहा यहां डॉक्टर नहीं है, इसे जिला अस्पताल ले जाओ।