ऋतु कालरा को मिसेज जिम, मंदिरा शिंदे को मिस जिम का सम्मान
फागुन महोत्सव में बिखरा नारी शक्ति का जलवा
उज्जैन। स्वस्थ संसार व्यायाम महिला विंग द्वारा फागुन महोत्सव का आयेजन किया गया। 16 किलो वजन कम करने पर ऋतू कालरा को मिसेस जिम का खि़ताब एवं 14 किलो ग्राम कम करने पर मंदिरा शिंदे को मिस जिम के सम्मान से सम्मानित किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता में लीना प्रथम, मधु द्वितीय, पंजा कुश्ती में रोमू शाह प्रथम, मोना शर्मा द्वितीय, पेपर डान्स में चंचल कपूर एवं मीनाक्षी प्रथम, लीना एवं मधु बोथरा द्वितीय रही। एक मिनिट गेम शो में सुधा पटेल प्रथम, ज्योति जुनेजा द्वितीय, निम्बू रेस में मधुलिका निगम प्रथम, मधु बोथरा द्वितीय रहे। फागुन महोत्सव के पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सीएसपी शकुंतला रहुल थी। कार्यक्रम का संचालन महिला कोच राशिदा कुरैशी ने किया। आभार रेखा शर्मा ने माना। कार्यक्रम फूलों की होली पर आकर्षक नृत्य सरला खान, मनीषा, अदिति एवं नाहिदा ने किया।