top header advertisement
Home - उज्जैन << साई बाबा के भक्ति गीतों पर झूमे भक्त-आज महाआरती के बाद होगा भंडारे का आयोजन

साई बाबा के भक्ति गीतों पर झूमे भक्त-आज महाआरती के बाद होगा भंडारे का आयोजन



उज्जैन। तू ही फकीर, तू ही है राजा, तू ही है साईं, तू ही है बाबा। साईंनाथ तेरे हजारों हाथ, जिस जिस ने तेरा नाम लिया, तू हो लिया उसके साथ, साईनाथ तेरे हजारों हाथ।

अलखधाम नगर स्थित साई मंदिर की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को आयोजित भजन संध्या में साईं बाबा के भक्ति गीतों की झड़ी लगी। ट्रस्टी ओम बंसल एवं प्रबंधक हुकुमचंद सोनी के अनुसार आज गुरूवार को साई मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बुधवार शाम 7 बजे से पटेल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें साईं भजनों पर साईं भक्त झूम उठे। इस अवसर पर पार्षद रिंकू दीपक बेलानी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। आज सुबह 9 बजे साई बाबा का अभिषेक होगा तथा शाम को 6.30 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। शाम को करीब 15 हजार लोगो की भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। साईबाबा भक्त मंडल ने शहरवासियों से सपरिवार महोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ एवं महाप्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

Leave a reply