डॉ. निर्भय को श्रध्दांजलि अर्पित
उज्जैन। मूर्धन्य साहित्यकार, लोकप्रिय शिक्षाविद् एवं म.प्र. पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. चैतन्य गोपाल निर्भय के निधन पर चक्रतीर्थ पर मालवी कवि डॉ. शिव चौरसिया की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, अभिभाषक पं. राजेश व्यास, पं. अतुल रैना, किशोरसिंह भदौरिया, पं. अजीत मिश्रा, पं. प्रणव गर्ग, कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह चौहान, अनिल नामदेव, हरेन्द्रपालसिंह चौहान, प्रबुध्द परिषद के हरप्रतापसिंह पंवार, महेश ज्ञानी, पूर्व सहायक संचालक शिक्षा सतीशचंद्र जैन, छात्र नेता योगेश शर्मा, दिनेश जैन हाईकमान, भाजपाके संभागीय मीडिया प्रभारी जयप्रकाश जूनवाल, राठौर समाज के आर.एन. राठौर आदि ने श्रध्दांजलि अर्पित की। संचालन प्रबुध्द परिषद के हरिहर शर्मा ने किया।