श्री भगवत कथा मे रूकमणी विवाह बरसा आन्नद
उज्जैन नीलगंगा थाने के पिछे राजीवरत्न नगर चलरही श्री भगवत कथा मे बुधवार को मे रूकमणी विवाह मे आन्नद बरसा । कथावाचक संत प्रीतमदास महाराज ने रूकमणी विवाह का संगीतमय वाचन से कार्यक्रम मे उत्साह एवं आन्नदमय वातावरण निर्मित होगया ।
महीला संगठन द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाली सात दिवसिय भगवत कथा की जानकारी श्रीमती मनोरमा राठौर ने दी।