top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मन्दिर में यजमानों को गलत तरीके से कराये दर्शन, 7 पंडितों को कलेक्टर ने दी चेतावनी

महाकाल मन्दिर में यजमानों को गलत तरीके से कराये दर्शन, 7 पंडितों को कलेक्टर ने दी चेतावनी



    उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में गत मकर संक्रान्ति के पर्व के अवसर पर यजमानों को अनधिकृत रूप से गर्भगृह में प्रवेश तथा दर्शन कराने पर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संकेत भोंडवे द्वारा 07 पुजारी/पुरोहितों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि ऐसी पुरावृत्ति होती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिन पंडितों को यह चेतावनी दी गई है, वे हैं पं.कौशल व्यास, पं.अजय शर्मा, पं.नीरज शर्मा, पं.चन्द्रशेखर शर्मा, पं.शरदचन्द्र व्यास, पं.विजयशंकर शर्मा और पं.दिनेश शर्मा।

    मकर संक्रान्ति पर्व के उपरान्त मन्दिर के सीसीटीवी की फुटेज देखने पर यह तथ्य प्रकाश में आया था कि मन्दिर के उक्त पुजारी/पुरोहितों द्वारा अनाधिकृत रूप से यजमानों को गर्भगृह में ले जाया गया। इस पर सभी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए गए थे। इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सभी को चेतावनी जारी की गई है।

Leave a reply