डलिया लेकर श्रद्धालुओं के पास पहुंचे तो होगी कार्यवाही
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास हार, फूल, प्रसाद सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों को मन्दिर प्रशासन ने उद्घोषणा के माध्यम से दर्शनार्थियों को जबरिया हार-फूल की डलिया नहीं देने की चेतावनी दी है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये हैं कि चेतावनी का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध धारा 151 के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा दुकानदारों को अपनी दुकानों को अपनी निश्चित सीमा में रखने, अतिक्रमण नहीं करने, चारपहिया व दोपहिया वाहन सड़क पर खड़ा न रखने, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन रखने, सड़क पर सामान बेचने वाले ठेले खड़े नहीं करने और महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास पॉलीथीन की थैली का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध धारा 151 के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।